पेकिंग यूनिवर्सिटी जल्द ऑक्सफोर्ड कैंपस के लिए नामांकन शुरू करेगी
Last Updated 10 Apr 2017 02:18:41 PM IST
चीन की प्रतिष्ठित पेकिंग यूनिवर्सिटी जून में ऑक्सफोर्ड शहर में अपने ब्रिटिश कैंपस के लिए कर्मचारियों की भर्ती और छात्रों का नामांकन शुरू करेगी.
फाइल फोटो |
पेकिंग यूनिवर्सिटी के एचएसबीसी बिजनेस स्कूल के डीन ने रविवार को यह जानकारी दी.
पेकिंग यूनिवर्सिटी ने फरवरी में ओपन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर ऑक्सफोर्ड में 88 करोड़ पाउंड (1 करोड़ डॉलर) की लागत से 15 एकड़ का कैंपस खरीदा था.
एचएसबीसी बिजनेस स्कूल के डीन हाई वेन के अनुसार, यह पहली बार है जब चीन का कोई विश्वविद्यालय विदेश में एक स्कूल की स्थापना व प्रबंधन के लिए स्वयं वित्तपोषण कर रहा है.
उन्होंने कहा कि अगस्त 2018 में शुरू होने वाले इस स्कूल में 100 अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का पंजीकरण किया जाएगा.
| Tweet |