IND vs ENG 2nd T20I: तिलक वर्मा ने भारत को दूसरे टी-20 मुकाबले में दिलाई जीत

Last Updated 26 Jan 2025 06:31:40 AM IST

IND vs ENG 2nd T20I: तिलक वर्मा के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने शीषर्क्रम की नाकामी से उबरते हुए दूसरे टी20 मैच में शनिवार को दो विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में बढत 2-0 की कर ली। तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।


तिलक 55 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को सूझबूझ से खेला और चार गेंद बाकी रहते भारत को आठ विकेट पर 166 रन तक पहुंचाया। उन्हें दूसरे छोर से हालांकि अपेक्षित सहयोग नहीं मिला और इंग्लैंड के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे।

तिलक ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को चार छक्के लगाये और चौथे छक्के से अपना अर्धशतक भी पूरा किया । आर्चर ने चार ओवर में 60 रन दे डाले और एकमात्र विकेट संजू सैमसन का मिला। तिलक ने तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को भी डीप फाइन लेग में छक्का लगाया। कार्स ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये।

फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा ने भारत को आक्रामक शुरुआत दिलाई और आर्चर के पहले ही ओवर में तीन चौके लगाये। लेकिन मार्क वुड की 148 किमी की रफ्तार वाली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।इसके बाद आर्चर ने सैमसन को रवाना करके भारत को मुश्किल में डाल दिया।

कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिये 39 रन जोड़कर स्कोर को 58 रन तक पहुंचाया। सूर्यकुमार को कार्स ने पवेलियन भेजा। इस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 58 रन था। ध्रुव जुरेल और हार्दिक पंड्या भी सस्ते में आउट हो गए और स्कोर पांच विकेट पर 78 रन हो गया।

वॉशिंगटन सुंदर ने हालांकि दस रन के स्कोर पर वुड की गेंद पर मिडआन में आदिल रशीद से मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए उपयोगी पारी खेली। उन्होंने वुड को एक छक्का और दो चौके लगाये लेकिन कार्स की गेंद पर र्थडमैन में कैच देकर लौट गए। भारत का स्कोर छह विकेट पर 116 रन था लेकिन तिलक ने एक छोर संभाले रखा और फिनिशर साबित हुए।

इससे पहले जोस बटलर ने जुझारू पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके और भारत ने अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया। बटलर ने 30 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाये ।

उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को आउट करके इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। इस वर्ष आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुने गए अर्शदीप की गेंद पर साल्ट ने वॉ¨शगटन सुंदर को स्क्वेयर लेग सीमारेखा पर कैच थमाया । सुंदर चोटिल नीतिश कुमार रेड्डी की जगह अंतिम एकादश में चुने गए हैं। सुंदर को भी जल्दी ही कामयाबी मिली जब बेन डकेट ने ध्रुव जुरेल को कैच थमाया।

स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : तिलक वर्मा)

इंग्लैंड :

फिल साल्ट का सुंदर बो अर्शदीप     04
बेन डकेट का जुरेल बो सुंदर     03
जोस बटलर का वर्मा बो अक्षर     45
हैरी ब्रूक बो चक्रवर्ती     13
लियाम लि¨वगस्टोन का राणा को अक्षर     13
जैमी स्मिथ का वर्मा बो अभिषेक      22
जैमी ओवरटन बो चक्रवर्ती      05
ब्रायडन कार्स रन आउट     31
जोफ्रा आर्चर नाबाद     12
आदिल रशीद का सैमसन बो हार्दिक     10
मार्क वुड नाबाद     05
अतिरिक्त :    02
कुल : (20 ओवर में नौ विकेट पर)           165
विकेट पतन : 1/6, 2/26, 3/59, 4/77, 5/90, 6/104, 7/136, 8/137, 9/157
गेंदबाजी : अर्शदीप सिंह 4-0-40-1, हार्दिक पंडय़ा 2-0-6-1, वाशिंगटन सुंदर 1-0-9-1, अक्षर पटेल    4-0-32-2, रवि बिश्नोई 4-0-27-0, वरुण  चक्रवर्ती 4-0-38-2, अभिषेक  शर्मा 1-0-12-1

भारत :
संजू सैमसन का कार्स बो आर्चर    05
अभिषेक शर्मा पगबाधा बो मार्क वुड    12
तिलक वर्मा नाबाद    72
सूर्यकुमार यादव का कार्स    12
ध्रुव जुरैल का सब्सी रेहान बो कार्स    04
हार्दिक पंड्या का साल्ट बो ओवरटन    07
वाशिंगटन सुंदर बो कार्स    26
अक्षर पटेल  का डकेट बो लिविंस्टन    02
अर्शदीप सिंह का आर्चर बो रशीद    06
रवि बिश्नोई नाबाद    09
अतिरिक्त :     11
कुल (19.2 ओवर में आठ विकेट पर)        166
विकेट पतन : 1/15, 2/19, 3/58, 4/66, 5/78, 6/116, 7/126, 8/146
गेंदबाजी : जोफ्रा आर्चर 4-0-60-1, मार्क वुड 3-0-28-1, ब्रायडन कार्स 4-0-29-3, आदिल रशीद 4-0-14-1, जेमी ओवरटन 2.2-0-20-1, लियाम लिविंस्टन 2-0-14-1
अगला मैच : 28 जनवरी (राजकोट)

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment