U19 Womens T20 World Cup: पाकिस्तान और नेपाल ने चौथे स्थान के प्लेऑफ मैच जीते
U19 Womens T20 World Cup: पाकिस्तान और नेपाल ने शुक्रवार को आईसीसी महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप में चौथे स्थान के प्लेऑफ मैच जीते।
|
युवा तेज गेंदबाज हनिया अहमर के चार विकेट के दम पर पाकिस्तान ने समोआ को 52 रन से पराजित किया। दूसरी तरफ नेपाल ने कम स्कोर वाले मैच में मलयेशिया को सात विकेट से हराया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन बनाए और फिर इसके बाद समोआ को 18.5 ओवर में 84 रन पर आउट कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से हनिया ने 20 रन देकर चार विकेट लिए।
एक अन्य मैच में नेपाल ने मलयेशिया को केवल 45 रन पर ढेर कर दिया और फिर 11 ओवर में तीन विकेट पर 47 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
कप्तान पूजा महतो ने चार और रचना चौधरी ने तीन विकेट लिए। सुपर सिक्स के मैच शनिवार से खेले जाएंगे। पहले दिन अमेरिका का न्यूजीलैंड से, इंग्लैंड का नाइजीरिया से, दक्षिण अफ्रीका का आयरलैंड से और आस्ट्रेलिया का मुकाबला वेस्ट इंडीज से होगा।
| Tweet |