महिला टी-20 विश्व कप : भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 82 रन से पीटा
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के अर्धशतक के बाद आशा शोभना और अरुंधती रेड्डी के कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप ए के एकतरफा मैच में बुधवार को यहां श्रीलंका को 82 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें जीवंत रखीं।
दुबई : शानदार पारी के दौरान शॉट खेलतीं हरमनप्रीत कौर। |
भारत के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की आशा (19 रन पर तीन विकेट) और अरुंधती (19 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.5 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई। रेणुका सिंह ने भी 16 रन देकर दो विकेट चटकाए। श्रीलंका की तरफ से कविशा दिलहारी (21) और अनुष्का संजीवनी (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए। इन दोनों के अलावा ऐमा कंचना (19) ही दोहरे अंक में पहुंची।
पिछले मैच में रिटार्यड हर्ट हुई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत इससे पहले बिलकुल भी असहज नजर नहीं आईं और उन्होंने 27 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से नाबाद 52 रन की तेजतर्रार पारी खेली। स्मृति ने 38 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 50 रन की पारी खेलने के अलावा शेफाली वर्मा (43) के साथ पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े जिससे भारत ने तीन विकेट पर 172 रन बनाए जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है।
इस जीत से भारतीय टीम तीन मैच में दो जीत से चार अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में छह रन के स्कोर तक ही तीन विकेट गंवा दिए। रेणुका सिंह ने दूसरी ही गेंद पर विश्मी गुणारत्ने को स्थानापन्न खिलाड़ी राधा यादव के हाथों कैच कराया जबकि टीम के रनों का खाता भी नहीं खुला था।
श्रेयंका पाटिल ने अगले ओवर में कप्तान चामरी अटापट्टू (01) को स्लिप में दीप्ति शर्मा के हाथों कैच कराके श्रीलंका को बड़ा झटका दिया। रेणुका ने इसके बाद हषिर्ता समरविक्रम (03) को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच कराया। अनुष्का संजीवनी (20) और कविशा दिलाहरी (21) ने इसके बाद पारी को संभालने का प्रयास किया। अनुष्का ने चौथे ओवर में श्रेयंका पर पारी का पहला चौका जड़ा। श्रीलंका ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 28 रन बनाए।
लेग स्पिनर आशा शोभना ने अनुष्का को ऋचा के हाथों स्टंप कराके इस साझेदारी को तोड़ा। श्रीलंका के रनों का अर्धशतक 10वें ओवर में पूरा हुआ। निलाक्षिका सिल्वा भी अधिक देर नहीं टिक सकीं और आठ रन बनाने के बाद अरुंघती की गेंद पर शेफाली को कैच दे बैठीं। अरुंधती ने इसी ओवर में कविशा को भी रेणुका के हाथों कैच कराके श्रीलंका स्कोर छह विकेट पर 58 रन किया। आशा ने सुगंदिका कुमारी (01) और इनाशी प्रियदर्शिनी (01) की पारी का अंत किया।
| Tweet |