INDvsBAN 2nd Test Match: कानपुर में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, नाम दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड

Last Updated 30 Sep 2024 04:49:58 PM IST

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 300वां विकेट लेकर इतिहास रच दिया।


दो दिन का खेल बारिश के कारण धुलने के बाद चौथे दिन की शुरुआत नई ऊर्जा के साथ हुई और भारत ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। जडेजा ने खालिद अहमद को आउट करके बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रनों पर समेट दिया। इस पारी के दौरान जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए और एक खास मुकाम भी हासिल किया है।

जडेजा इस दौरान उन चुनिंदा भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने 300 विकेट के साथ 3000 रन भी बनाए। उनसे पहले भारत के लिए केवल कपिल देव और आर अश्विन ने यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा बॉल के हिसाब से, वह आर अश्विन (15636) के बाद 300 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पूरा करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं (17428)।

इसके साथ ही वह यह दोहरा कीर्तिमान पूरा करने वाले सबसे तेज एशियाई और इंग्लैंड के महान इयान बॉथम के बाद दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।

दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार हुई थी। जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर रहीम को जल्दी आउट करके बांग्लादेश पर दबाव बनाया।

हालांकि, बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने शानदार शतक जड़कर टीम को मुश्किल में डाला। मेहमान टीम ने मैच में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय फील्डरों ने टीम का मनोबल बढ़ाया।

रोहित शर्मा ने हवा में लहराता हुआ एक शानदार कैच लपक कर लिटन दास को पवेलियन भेजा। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने एक और शानदार प्रयास करते हुए शाकिब अल हसन का कैच लपका।

मोमिनुल का प्रयास उनकी टीम को मैच में हावी रखने के लिए पर्याप्त नहीं था। बुमराह की सटीक गेंदों ने मेहंदी हसन और तैजुल इस्लाम को चकमा दिया, जबकि सिराज ने हसन महमूद का विकेट चटकाया। इसके बाद जडेजा ने पारी को समेटते हुए बांग्लादेश की पहली पारी समाप्त की।
 

आईएएनएस
कानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment