IND vs SL, T20 Series:पहले टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से हराया, पराग ने झटके 3 विकेट

Last Updated 28 Jul 2024 06:21:01 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया।


सूर्यकुमार यादव अर्धशतक जमाने के बाद।

भारत द्वारा दिए गए 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 170 बनाकर ही आउट हो गई।

टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका ने धमाकेदार शुरुआत की, और पाथुम निसांका व कुसल मेंडिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। अर्शदीप सिंह ने कुसल मेंडिस को 45 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने 27 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली।

इसके बाद कुसल परेरा और कामिंडु मेंडिस ने क्रमशः 20 और 12 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने परेरा को आउट किया और उन्होंने पथुम निसांका को भी 79 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड करके भारत को अहम सफलता दिलाई। परेरा ने 48 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के लगाए।

इसके बाद श्रीलंका का मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर टिक नहीं सका। भारत की ओर से रियान पराग ने 1.2 ओवर में 5 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे। भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक रन बनाते हुए 26 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली।

आईएएनएस
पल्लेकेले


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment