रोहित ने प्रधानमंत्री को बताया, चहल और कुलदीप ने मुझे उस तरह से ट्रॉफी उठाने का सुझाव दिया था

Last Updated 06 Jul 2024 08:09:15 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब टी-20 विश्व कप चैंपियन टीम से मुलाकात की तो कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप ट्रॉफी उठाने से पहले अपनी डांस करने वाली भाव भांगिमा के बारे में उन्हें बताया जबकि जसप्रीत बुमराह ने वेस्ट इंडीज में पसंदीदा ‘इडली’ और ‘परांठा’ नहीं मिलने की शिकायत की तो वहीं सूर्यकुमार यादव फाइनल मैच के अपने शानदार कैच के बारे में बात करते हुए पूरे जोश में दिखे।


रोहित ने प्रधानमंत्री को बताया, चहल और कुलदीप ने मुझे उस तरह से ट्रॉफी उठाने का सुझाव दिया था

टी-20 विश्व कप विजेता खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत बृहस्पतिवार को हुई थी लेकिन बातचीत का विवरण शुक्रवार को जारी किया गया। मोदी ने इस दौरान ने इस दौरान खिलाड़ियों से हल्की-फुल्की बातचीत की और देश को गौरवान्वित करने के लिए उनकी पीठ थपथपाई। रोहित ने इस मुलाकात के दौरान कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत बड़ा पल था और हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। इसलिए, खिलाड़ियों ने कहा कि ट्रॉफी उठाने के लिए मंच पर जाते हुए कुछ अलग करना।’

इस दौरान खिलाड़ियों की हंसी के बीच मोदी पूछा कि क्या यह तरीका युजवेंद्र चहल की दिमाग की उपज है। रोहित ने जवाब दिया, ‘यह चहल और कुलदीप (यादव) का विचार था।’ प्रधानमंत्री ने बाद में कुलदीप से पूछा कि उन्होंने अपने कप्तान को डांस करने के लिए कहने की हिम्मत कैसे की। हंसी के एक और दौर के बीच कुलदीप ने कहा, ‘उन्होंने वैसा नहीं किया जैसा मैंने उन्हें करने को कहा था।’ टूर्नामेंट में 15 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने बुमराह से मोदी ने पूछा कि क्या वह अपनी पसंदीदा खाना इडली खाने के बाद मैदान पर गए थे ? इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे वेस्ट इंडीज में कोई इडली या परांठा नहीं मिल रहा था। जो मिल रहा था हम लोग उसी से काम चला रहे थे।’

सूर्यकुमार यादव द्वारा फाइनल में लिए गए यादगार कैच के बारे में मोदी ने जानना चाहा कि क्या खिलाड़ी इस तरह कैच लेने का अभ्यास करते हैं ? मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मोदी को बताया कि सूर्यकुमार ने अभ्यास के दौरान कम से कम 150 ऐसे कैच पकड़े हैं। इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘आईपीएल से लेकर टूर्नामेंट (टी-20 विश्व कप) की शुरुआत तक, मैंने इस तरह के कई कैच पकड़े हैं। लेकिन नहीं पता था कि भगवान मुझे ऐसी स्थिति में मौका देंगे। मैंने इस तरह की स्थिति के लिए अभ्यास किया।’ उस पर मोदी ने कहा, ‘पूरा देश दबाव में था और उस कैच की वजह से मैच का रुख बदल गया। आप भाग्यशाली हैं कि यह कैच आपने लपका।

हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने खुलासा किया कि इस कैच के बाद जश्न में टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार से यह पूछना भूल गए थे कि क्या उन्होंने सही तरीके से कैच लपका है। उन्होंने कहा, ‘जब सूर्यकुमार ने कैच लिया, तो सभी ने जश्न मनाया, लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि कम से कम हमें सूर्यकुमार से पूछना चाहिए कि क्या कैच सही था और उसकी पुष्टि लेनी चाहिए। फिर, उन्होंने कहा कि यह एकदम सही था और उसने मैच का रुख बदलने वाला कैच पकड़ा था।’

पंड्या ने इसके बाद उस मुश्किल समय के बारे में बात की जो उन्होंने पिछले छह महीने में झेले थे। मोदी ने जब विराट कोहली से फाइनल मैच की पारी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस टूर्नामेंट में वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था। एक समय मैंने ने राहुल (द्रविड़) भाई से कहा कि मैंने अभी तक खुद और टीम के साथ न्याय नहीं किया।’ फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे कोहली ने कहा, ‘(फाइनल में) जब हम बल्लेबाजी के लिए उतरे तो मैंने पहली चार गेंदों पर तीन चौके लगाए। फिर मैंने जाकर रोहित से कहा कि यह कैसा खेल है, एक दिन ऐसा लगता है कि एक भी रन नहीं बनेगा और फिर दूसरा दिन आता है और सब कुछ होने लगता है।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment