T-20 World Cup : सीएम शिंदे विश्व विजेता टीम को देंगे Rs 11 करोड़

Last Updated 06 Jul 2024 08:03:27 AM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुक्रवार को 11 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की।


यह घोषणा यहां विधान भवन में की गयी जहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को सम्मानित किया गया। शिंदे ने अपने भाषण में विश्व कप में टीम की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर मिली जीत के अलावा सूर्यकुमार के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में लिए गए शानदार कैच की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री ने सहयोगी टीम के सदस्य पारस म्हाम्ब्रे और अरुण कनाडे के योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद थे।

पवार ने कहा, ‘रोहत शर्मा ने स्पष्ट कर दिया कि वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब नहीं खेलेंगे। लेकिन जब भी हम टी-20 मैच देखेंगे, हम हमेशा आपको और टीम की उपलब्धियों को याद रखेंगे।’

फडनवीस ने कहा, ‘रोहित ने हमें एक ही दिन में अच्छी और बुरी खबर दोनों दीं। उन्होंने टी-20 विश्व कप जीता लेकिन साथ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में संन्यास की घोषणा भी कर दी। उनका नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए लिखा जा चुका है।’

रोहित ने कहा कि फाइनल में टीम प्रयास से जीत मिली। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुझे कहा कि इस तरह का आयोजन विधान भवन परिसर में कभी नहीं किया गया है। इतने लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट विश्व कप भारत लाकर सपना सच हो गया। यह टीम प्रयास था।’

उन्होंने मजाक करते हुए कहा, ‘यह पूरी तरह से टीम प्रयास था। सूर्या ने सभी को कहा कि वह भाग्यशाली रहे कि गेंद उनके हाथ में आ गयी। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो मैं उसे अगले मैच में बाहर बिठा देता।’

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment