T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार तड़के कैरेबियाई द्वीपों पर आए भीषण तूफान के बाद बारबाडोस में ही फंसी हुई है।
![]() भारतीय क्रिकेट टीम तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी |
इसकी वजह से भारतीय टीम के स्वदेश लौटने में भी देरी हो गई है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम शनिवार को यहां टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक खिताबी जीत दर्ज करने के बाद से एक पांच सितारा होटल में ठहरी हुई है।
भारतीय टीम को बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ सोमवार को चार्टर उड़ान के जरिये भारत के लिए रवाना होना था। लेकिन तूफानी हवाओं के दस्तक देने की वजह से बारबाडोस लगभग बंदी की स्थिति में पहुंच गया है।
बारबाडोस और आसपास के द्वीपों के जनजीवन प्रभावित करने वाली तेज हवाओं और तूफान की चपेट में रहने की आशंका है।
करीब तीन लाख की आबादी वाला बारबाडोस रविवार शाम से ही लॉकडाउन जैसी स्थिति में है।
इसका मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अगली सूचना तक बंद है तथा पानी एवं बिजली की आपूर्ति भी बाधित है।
| Tweet![]() |