PM Modi Saudi Arabia Visit: सऊदी अरब के जेद्दा में PM मोदी का भव्य स्वागत, बॉलीवुड देशभक्ती गाना और 21 तोपों की सलामी से हुआ स्वागत

Last Updated 22 Apr 2025 04:20:27 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। मोदी की यह यात्रा 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली जेद्दा यात्रा है।


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार दोपहर जेद्दा हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई और इस अवसर पर सऊदी अरब के एक शख्स ने उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'राजी' का गाना 'ए वतन, मेरे वतन आबाद रहे तू' गाकर सुनाया।   

विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, "ऐतिहासिक बंदरगाह शहर जेद्दा में 21 तोपों की सलामी और औपचारिक स्वागत। मक्का के उप-राज्यपाल एचआरएच प्रिंस सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुलअजीज अल सऊद, वाणिज्य मंत्री एच.ई. माजिद बिन अब्दुल्ला अल कसाबी और जेद्दाह के मेयर एच.ई. सालेह अली अल-तुर्की की तरफ से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

पीएम मोदी ने पोस्ट किया, "सऊदी अरब के जेद्दाह में उतरा। इस यात्रा से भारत और सऊदी अरब के बीच दोस्ती और मजबूत होगी। आज और कल विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।"

यह प्रधानमंत्री तीसरी सऊदी अरब यात्रा है इससे पहले वह 2016 और 2019 में सऊदी अरब का दौरा कर चुके हैं।

मोदी और सऊदी युवराज द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की 2019 की यात्रा के दौरान स्थापित रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

‘रॉयल सऊदी एअरफोर्स’ के एफ-15 लड़ाकू विमानों ने एक विशेष सम्मान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान को सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा प्रदान की।

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, "दोस्ती की ऊंची उड़ान ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के एक विशेष संकेत के रूप में, उनके विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही रॉयल सऊदी वायु सेना ने एस्कॉर्ट किया।

इस कदम को दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है।

मोदी ने सऊदी युवराज को ‘‘मेरा भाई’’ कहा।

भारत और सऊदी अरब मंगलवार को मोदी की जेद्दा यात्रा के दौरान कम से कम छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि मोदी शाम को सऊदी अरब के युवराज एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ अपनी बैठक के दौरान भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए हज कोटा सहित संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

दोनों पक्षों द्वारा अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं वैज्ञानिक अनुसंधान, संस्कृति और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

बुधवार को प्रधानमंत्री भारतीय श्रमिकों को रोजगार देने वाली एक फैक्टरी का भी दौरा करेंगे।

मोदी को 2016 में सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला था।

मोदी सऊदी अरब में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे, जो दोनों देशों के बीच जीवंत सेतु का काम करता है और सांस्कृतिक तथा मानवीय संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है।

सऊदी अरब में 27 लाख भारतीय रहते हैं और वहां काम करते हैं।

जेद्दा पहुंचने से पहले अरब न्यूज़ को दिए साक्षात्कार में मोदी ने सऊदी अरब को ‘‘भारत के सबसे मूल्यवान साझेदारों में से एक, समुद्री पड़ोसी, विश्वसनीय मित्र और रणनीतिक सहयोगी’’ बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सऊदी अरब को क्षेत्र में सकारात्मकता और स्थिरता की शक्ति मानते हैं। समुद्री पड़ोसी होने के नाते, भारत और सऊदी अरब क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में स्वाभाविक रुचि रखते हैं।’’
 

एपी/आईएएनएस
जेद्दा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment