प्रदूषण और सड़क हादसे कम करने में बच्चे निभाएं सामाजिक जिम्मेदारी : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Last Updated 22 Apr 2025 04:47:58 PM IST

देश की सड़कों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने कई पहल शुरू की हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स और केंद्रीय विद्यालय संगठन ने मिलकर 'एसआईएम-केवीएस रोड सेफ्टी ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम' आयोजित किया।


राष्ट्रीय राजधानी के नई दिल्ली कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय 2 में मंगलवार को आयोजित हुए इस विशेष प्रोग्राम के तहत रोड सेफ्टी लर्निंग मॉड्यूल 'सुरक्षित सफर' को लॉन्च किया गया।

इस कार्यक्रम का हिस्सा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहे।

यहां बच्चों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "आने वाला समय हाइड्रोजन का है। हमें ऊर्जा को आयात करने वाला नहीं, निर्यात करने वाला देश बनना है। देश की राजधानी में प्रदूषण और सड़क हादसों को कम करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इन दोनों ही मुद्दों से निपटने के लिए आप जैसे बच्चों द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी और सामाजिक जागरूकता दिखाए जाने की जरूरत है।"

कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश में सड़क सुरक्षा एक जरूरी मुद्दा है, जिसे देखते हुए एनसीईआरटी देश में एक नया करिकुलम और टेक्स्ट बुक बना रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अपनी जिम्मेदारी और भूमिका बढ़ा रहे हैं। आने वाले समय में पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा को लेकर पाठ्य सामग्री को तैयार किया जाएगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, ''जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि सड़क सुरक्षा बेहद जरूरी है और इसे जन-आंदोलन में परिवर्तित करना होगा। हम उन्हीं के विजन के अनुरूप काम कर रहे हैं।''

इस कार्यक्रम में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के कार्यकारी निदेशक प्रशांत के. बनर्जी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि देश के विकास में सड़क सुरक्षा एक बड़ी परेशानी बनी हुई है और इस परेशानी को खत्म करने के लिए जनरेशनल चेंज की जरूरत होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment