जलियांवाला बाग नरसंहार पर मुकेश खन्ना ने कही ये बड़ी बात, 'केसरी चैप्टर 2' पर रखी अपनी राय

Last Updated 22 Apr 2025 01:28:06 PM IST

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित है।


इस फिल्म को लेकर वरिष्ठ अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी और लोगों से मूवी को देखने का आग्रह किया।  

मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, ''जलियांवाला बाग नरसंहार भारत में ब्रिटिश राज के इतिहास के सबसे काले पन्ने में दर्ज है। इस पर ज्यादा बात नहीं की गई। हमारे देश के बहुत कम युवाओं ने शायद इस नाम को नहीं सुना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा ज्यादातर इतिहास बाहरी लोगों द्वारा लिखा गया है।''

उन्होंने आगे लिखा- ''इसलिए इस विषय पर फिल्म बनाना अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है। मैं इस फिल्म के निर्माताओं का दिल से धन्यवाद करूंगा। अदालतों में अंग्रेजों को बेनकाब करना.. यह शानदार है। हमारे इतिहास पर ऐसी और फिल्में बननी चाहिए। इसे बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए इसके निर्देशक को बधाई।''

मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार समेत सभी कलाकारों के कामों को काफी सराहा और लोगों से आग्रह किया कि वे यह फिल्म जरूर देखें।

फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा, आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। अक्षय ने सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, वहीं आर माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभाई है। इनके अलावा, अनन्या दिलरीत गिल के रोल में नजर आईं।

यह फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब 'द केस दैट शूक द एम्पायर' से प्रेरित है। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।

'केसरी चैप्टर 2' को 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment