IPL 2025: जब राघव चड्ढा को देख 'जीजू-जीजू' चिल्लाने लगे ऑडियंस, परिणीति ने शेयर किया वीडियो

Last Updated 21 Apr 2025 03:45:33 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी एन्जॉय कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने पति राघव चड्ढा के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं।


इस कड़ी में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आईपीएल मैच देख रहे ऑडियंस राघव चड्ढा को 'जीजू-जीजू' कहते सुनाई दे रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच हुए मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच, जब दर्शकों की नजर उन पर पड़ी, तो वे मैच को छोड़कर उन्हें देखने लगे और जोर-जोर से 'जीजू-जीजू' चिल्लाने लगे। इस दौरान कई दर्शक उन्हें अपने मोबाइल में कैप्चर करते दिखाई दिए।

दर्शकों के इस प्यार और सम्मान को राघव ने हाथ हिलाते हुए स्वीकार किया। यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया - 'आरसीबी-पंजाब किंग्स इलेवन के मैच पर फैंस राघव चड्ढा को 'जीजू' कहकर बुला रहे हैं।' इसी वीडियो को परिणीति ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा - 'तुम सभी बहुत स्वीट हो।'

उल्लेखनीय है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 2023 में उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की मुलाकात लंदन के एक फंक्शन में हुई थी। परिणीति के भाई शिवांग ने उन दोनों को मिलवाया और उसके बाद दोनों की मुलाकात पंजाब में हुई, जब वह इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग कर रही थीं। शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment