India vs France Hockey : फ्रांस को 5-4 से हराकर भारत ने दर्ज की सांत्वना जीत

Last Updated 21 Dec 2023 08:14:43 AM IST

कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह के दो-दो गोल से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पांच देशों की टूर्नामेंट के अपने चौथे और आखिरी मैच में बुधवार को यहां फ्रांस को 5-4 से हराकर सांत्वना जीत दर्ज की।


फ्रांस को 5-4 से हराकर भारत ने दर्ज की सांत्वना जीत

मुकाबले में विवेक सागर प्रसाद (16वां मिनट) ने भारत के लिए पहला गोल किया। जुगराज ने 20वें और 60वें मिनट जबकि हरमनप्रीत ने 25वें और 56वें मिनट में टीम के लिए गोल दागे।

विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम को शुरुआती तीनों मैच में स्पेन (0-1), बेल्जियम (2-7) और जर्मनी (2-3) से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम को टूर्नामेंट की कम रैंकिंग की टीम फ्रांस (विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज) ने भी कड़ी टक्कर दी। लुकास मोंटेकोट ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच के 11वें मिनट में फ्रांस को बढत दिला दी। भारत ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही विवेक के मैदानी गोल से बराबरी कर ली।

इसके बाद जुगराज ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिला दी जबकि हरमनप्रीत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर के जरिए इस बढ़त को दोगुनी कर दी। फ्रांस को इसके बाद पेनल्टी स्ट्रोक मिला और एटिने टाइनेवेज (28वें) ने बिना कोई गलती किए इसे गोल में बदल दिया।

मध्यांतर के समय भारतीय टीम 3-2 से आगे थी। फ्रांस ने तीसरे क्वार्टर के आखिर में गैसपार्ड बॉमगार्टन (43वें मिनट) के मैदानी गोल से 3-3 की बराबरी हासिल कर ली।

मैच के आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने बढत लेने के लिए एक-दूसरे की रक्षा पंक्ति में सेंध लगाने की कोशिश की। टाइनेवेज ने मैच के 53वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर अपने दूसरे के साथ फ्रांस को 4-3 से आगे कर दिया।

कप्तान हरमनप्रीत ने हालांकि तीन मिनट के बाद पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर बराबर कर टीम पर दबाव हावी नहीं होने दिया। मैच के आखिरी मिनट में जुगराज ने एक और पेनल्टी को गोल में बदल कर भारतीय को 5-4 से आगे कर दिया।

भाषा
वेलेंसिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment