Kylian Mbappe: मबापे के गोल के बावजूद पीएसजी को लिले को बराबरी पर रोका

Last Updated 18 Dec 2023 12:44:06 PM IST

पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को लीग वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) मैच में लिले के खिलाफ रविवार को ज्यादातर समय तक बढ़ने बनाने के बावजूद 1-1 की बराबरी से संतुष्ठ होना पड़ा।


काइलियान एमबापे (फाइल फोटो)

काइलियान एमबापे ने मैच के 66वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर टीम को बढ़त दिला दी थी। मौजूदा सत्र में एमबापे का यह 16वां गोल था।

कनाडा के स्ट्राइकर जोनाथन डेविड ने मैच के आखिरी क्षणों (90+4 मिनट) में गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया।

इस ड्रा के बाद टीम 16 मैचों में 37 अंक के साथ तालिका में मजबूती से शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।

इस सत्र में प्रभावी प्रदर्शन करने वाली ब्रेस्ट की टीम नैनटेस को 2-0 से हराने के बाद तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गयी। पिछले पांच मैचों चार जीत करने के बाद इस टीम ने लिले को गोल अंतर के आधार पर छठे स्थान पर धकेल दिया।

अन्य मैचों में मार्सिले ने कोच गेनारो गट्टूसो के नेतृत्व में अपना सुधार जारी रखते हुए घरेलू मैदान पर क्लेरमोंट को 2-1 से हराकर लगातार लीग में लगातार चौथी जीत हासिल की।

एपी
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment