क्रिकेट : परिवार साथ रखने का मसला है पेचीदा

Last Updated 18 Mar 2025 12:35:53 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल के बाद जून माह में इंग्लैंड का दौरा करना है।


इस दौरे पर देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दौरों पर परिवार को लेकर बनाए गए नए दिशा-निर्देशों को लागू करेगा या फिर दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा परिवार को साथ रखने का मत जाहिर करने के बाद ढिलाई बरतेगा। यह मुद्दा पेचीदा जरूर है। 

यह तो साफ है कि बीसीसीआई ने आर्थिक पक्ष को ध्यान में रखकर तो यह फैसला किया नहीं था, क्योंकि बीसीसीआई के लिए इस तरह के खच्रे बहुत मायने नहीं रखते हैं। असल में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में पहली बार 0-3 से घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया में 1-3 से टेस्ट सीरीज हारने का परिणाम था यह। बीसीसीआई में दौरों पर खिलाड़ियों को परिवार ले जाने के पक्ष और विपक्ष दोनों तरह के लोग हैं। 20-25 साल पहले तो यह कोई मुद्दा ही नहीं था। इसकी वजह बीसीसीआई के पास टीम को भेजने का खर्चा जुटाना ही मुश्किल होता था। वहीं 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का जब ऐलान हुआ था, तब एक कार्यक्रम में विजेता टीम के एक सदस्य ने कहा था कि हम लोग जीत की तो कोई उम्मीद रखते नहीं थे और इन दौरों को मुफ्त विदेशी दौरों के तौर पर लेते थे। पर अब माहौल एकदम से बदला हुआ है और टीम के लिए जीत बहुत मायने रखती है। 

इस कारण ही दो सीरीज हारते ही इस मुद्दे पर बीसीसीआई ने गाइडलाइंस जारी कर दीं। इनके मुताबिक 45 दिन से ज्यादा के दौरे पर परिवार 14 दिन और इससे कम के दौरों पर एक हफ्ते ही परिवार साथ रह सकेंगे। सही मायनों में विदेशी दौरों को लेकर 2018 में ही नियम बन गए थे, पर टीम की लगातार सफलताओं की वजह से और बीसीसीआई के मालामाल होने की वजह से वित्तीय कोई समस्या नहीं होने से इस तरफ ज्यादा ध्यान ही नहीं दिया गया। यही नहीं कई खिलाड़ियों के साथ अनाप-शनाप सामान जाने पर भी बोर्ड ने कभी इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से नहीं लिया। भले ही बीसीसीआई अधिकारी कहते रहे हैं कि क्रिकेटरों के परिवारों के लिए विदेशी दौरों पर मैचों के टिकटों का और होटलों में कमरों का इंतजाम करने में दिक्कत होती है। पर इस बात में बहुत दम नजर नहीं आता है। 

विश्व क्रिकेट में भारत का जिस तरह से दबदबा है, वह दौरें के मैचों के लिए किसी भी बोर्ड से क्रिकेटरों के परिवारों के लिए टिकट के लिए कहेगा और वह नहीं मिलेंगे, यह संभव नहीं है। होटल के कमरों के प्रबंध में दिक्कत आना संभव ही नहीं है। मुख्य सवाल यह है कि क्या परिवारवालों की मौजूदगी से खिलाड़ी का प्रदर्शन प्रभावित होता है। इस मामले में विरोध और समर्थन वाले दोनों पक्ष हैं। परिवार को साथ रखने की शुरुआत 2018 में हुई थी। इस अवसर पर विराट कोहली ने इंग्लैंड के लंबे दौरे का हवाला देकर परिवार को साथ रखने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद 2019 के विश्व कप में परिवारों को 15 दिन तक साथ रहने की अनुमति दी गई थी। 

पर इस मौके पर एक क्रिकेटर ने पूरे विश्व कप के दौरान अपनी पत्नी को साथ रखा और बोर्ड ने भी इस घटना की अनदेखी कर दी थी। इससे लगने लगा कि बोर्ड इस मसले को लेकर नरम है, लेकिन अब दो टेस्य सीरीज हारते ही वह फिर से सख्ती वाली मुद्रा में आ गया है। विराट कोहली का इस मामले में कहना है कि परिवार साथ होने पर खिलाड़ी को मैदान में मिली निराशा से उभरने में आसानी होती है। मैं कमरे में अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता हूं, मैं सामान्य होना चाहता हूं। तभी आप अपने खेल को एक जिम्मेदारी के रूप में ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने परिवार की भूमिका समझना बहुत मुश्किल है। हर बार जब आप तनावपूर्ण स्थिति में होते हैं तो परिवार के पास आना कितना महत्त्वपूर्ण होता है। कोहली को इस बात की निराशा है कि जिन लोगों को इस मामले से कोई लेनादेना नहीं है, उन्हें भी चर्चा में शामिल किया गया।

2018 में जब यह मुद्दा उठा था, तब मौजूदा कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि परिवारों की मौजूदगी कुछ खिलाड़ियों के लिए काम करती है। वहीं कुछ खिलाड़ी कुछ ही समय परिवार के साथ रहकर बाकी समय क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं। इससे ऐसा लगता है कि खिलाड़ी की जरूरत के हिसाब से फैसला किया जाए तो वह उसके और देश की क्रिकेट दोनों के लिए बेहतर होगा। विभिन्न देशों में इस मामले में अलग-अलग नियम हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर दौरे पर एक परिवार अवधि तय करता है। इस तय अवधि तक परिवार खिलाड़ी के साथ रह सकता है। पर हर दौरे के लिए यह समय अलग से तय किया जाता है। कई बार लंबे दौरों पर परिवारों के साथ रहने की अवधि भी लंबी रखी जाती है। वैसे भारत ने पिछले दिनों ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, इससे लगता है कि इंग्लैंड दौरे पर गाइड लाइंस का सख्ती से पालन शायद ही हो। वैसे भी नियमों को प्रदर्शन में सुधार लाना होना चाहिए।
 

मनोज चतुर्वेदी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment