Women ACT: मलेशिया को 5-0 से रौंदकर भारत ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

Last Updated 29 Oct 2023 08:30:54 AM IST

अनुभवी वंदना कटारिया (Vandana Kataria) के दो गोल की मदद से भारत ने महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (एसीटी) में शनिवार को यहां मलेशिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी।


महिला एसीटी: मलेशिया को 5-0 से रौंदकर भारत ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

अपने शुरुआती मुकाबले में थाईलैंड को 7-1 से पराजित करने वाली भारतीय टीम ने शुरुआती क्वार्टर में लय हासिल करने में थोड़ा समय लिया लेकिन दूसरे क्वार्टर में टीम ने सात मिनट के अंदर चार गोल दाग कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली।

भारत के लिए वंदना सातवें और 21वें मिनट में  पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में सफल रही। कुमारी संगीता (28वां मिनट), लालरेमसियामी (28वां मिनट) और ज्योति (38वां मिनट) ने मैदानी गोल कर टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

भारतीय टीम अपने अगले मैच में सोमवार को चीन का सामना करेगी। हांगझोउ एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में चीन ने भारत को 4-0 हराकर ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने का सपना तोड़ दिया था। भारतीय टीम हालांकि जापान को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीतने में सफल रही थी।

भाषा
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment