Men's Hockey5 Asia Cup : फाइनल में पाकिस्तान को 6-4 से हराकर भारत ने जीता खिताब, FIH पुरुष हॉकी 5 विश्व कप 2024 में किया प्रवेश

Last Updated 03 Sep 2023 06:31:30 AM IST

भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक शूटआउट में 2-0 से हराकर पहला पुरुष हॉकी-5 एशिया कप जीत लिया है।


फाइनल में पाकिस्तान को 6-4 से हराकर भारत ने जीता खिताब

निर्धारित समय तक स्कोर 4-4 से बराबर था। इस जीत के साथ ही भारत ने एफआईएच पुरुष हॉकी 5 विश्व कप 2024 में भी प्रवेश कर लिया।  

भारत के लिए मोहम्मद राहील (19,  26), जुगराज सिंह (7) और मनिंदर सिंह (10) ने निर्धारित समय में गोल दागे। वहीं गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने शूटआउट में गोल किये।

पाकिस्तान के लिए निर्धारित समय में अब्दुल रहमान (5), कप्तान अब्दुल राणा (13), जिकरिया हयात (14) और अरशद लियाकत (19) ने गोल दागे।

इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में मलयेशिया को 10-4 से हरा फाइनल में प्रवेश किया था। पाक ने पहले सेमीफाइनल में ओमान को 7-3 से हरा फाइनल में जगह बनायी थी।

भारत को टूर्नामेंट के एलीट पूल चरण के मैच में पाक से 4-5 से हार मिली थी।

भारत की ओर से सेमीफाइनल में मोहम्मद राहील (9, 16, 24, 28), मनिंदर सिंह (2), पवन राजभर (13), सुखविंदर (21), दिप्सन टिर्की (22), जुगराज सिंह (23) और गुरजोत सिंह (29) ने गोल दागे।

भाषा
सलालाह (ओमान)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment