जूनियर महिला हॉकी स्ट्राइकर डुंगडुंग की निगाहें एशिया कप पर, कहा- चिली दौरे पर 5 गोल करना खास था

Last Updated 05 Feb 2021 04:35:31 PM IST

भारत की जूनियर महिला हॉकी स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग ने कहा कि चिली दौरे में पांच गोल करना काफी विशेष था और उनका लक्ष्य इस साल के अंत में होने वाले एशिया कप के लिये राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना है।


चिली दौरे पर 5 गोल करना मेरे लिए खास था: डुंगडुंग (फाइल फोटो)

डुंगडुंग ने सैंटियागो में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें भारतीय जूनियर महिला टीम को छह मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा।

झारखंड की इस खिलाड़ी ने चिली की जूनियर टीम के खिलाफ पहले मैच में गोल की हैट्रिक लगायी जिसमें भारत ने 5-3 से जीत हासिल की। जूनियर भारतीय टीम ने फिर चिली की सीनियर टीम को तीन बार 4-2, 2-0 और 2-1 के स्कोर से पराजित किया जबकि एक बार 2-2 से ड्रा खेला।

17 साल की डुंगडुंग ने कहा, "करीब एक साल से भी ज्यादा समय के बाद जबसे हमने फिर से अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने शुरू किए है, तब से हम इन मैचों का आनंद लेना चाहते हैं। पिछला साल हर किसी के लिए मुश्किल था क्योंकि हम करीब आठ महीने तक कैम्प में नहीं थे।" उन्होंने कहा, चिली में अच्छा करने से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया और पांच गोल करना मेरे लिये विशेष था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब मेरा लक्ष्य राष्ट्रीय शिविर में अपना कौशल सुधारना है और उम्मीद करती हूं कि मैं जूनियर एशिया कप के लिये टीम में जगह बना पाऊंगी जिसमें हमें शीर्ष तीन में रहने की जरूरत है, तभी हम दक्षिण अफ्रीका में इस साल दिसंबर में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप (महिला) के लिये क्वालीफाई कर पायेंगे। ’’

डुंगडुंग ने 9 वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला नेशनल चैम्पियनशिप 2019 (ए डिवा) में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर टीम के साथ अपने करियर की शुरुआत की।

इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय शिविर के लिए बुलाया गया और फिर आयरलैंड में कैंटर फिट्जगेराल्ड यू 21 इंटरनेशनल 4 नेशंस टूर्नामेंट के लिए उन्हें जूनियर महिला टीम में चुना गया। वह ऑस्ट्रेलिया में 3 नेशन टूर्नामेंट में भारत के सफल दौरे पर हिस्सा थी।

जूनियर एशिया कप अप्रैल में जापान के काकामिगाहारा में होना है।

उन्होंने कहा, "चिली में अच्छा प्रदर्शन करने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है और मेरे लिए पांच गोल करना खास था। अगला लक्ष्य राष्ट्रीय शिविर में अच्छा प्रदर्शन करना और अपने कौशल में सुधार करना है ताकि जूनियर एशिया कप के लिए मैं टीम में जगह बना सकूं। हमें जरूरत है दक्षिण अफ्रीका में इस साल दिसंबर में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप (महिला) में क्वालीफाई करने के लिए हमें शीर्ष 3 में जगह बनाना होगा।"

आईएएनएस/भाषा
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment