श्री चंद्रमौलेश्वर मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, किए भोलेनाथ के दर्शन

Last Updated 05 Apr 2025 06:42:00 AM IST

अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) शुक्रवार को कर्नाटक के हुबली में स्थित श्री चंद्रमौलेश्वर मंदिर (Shri Chandramouliswara Temple) पहुंचीं, जहां उन्होंने दर्शन किए। सामने आई तस्वीरों में सारा अली खान सलवार सूट पहने और सिर पर दुपट्टा लिए नजर आईं।


इसके साथ ही वह माथे पर तिलक और गले में फूलों की माला भी पहने नजर आईं। सारा अली से पहले शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी हाल ही में कर्नाटक के तटीय इलाकों के मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे थे। सारा अली खान ने मंदिर परिसर में कुछ तस्वीरें खिंचवाईं।

बता दें, अभिनेत्री सारा अली खान के पिता सैफ अली खान पर कुछ दिनों पहले चाकू से हमला किया गया था। बताया जा रहा है कि सारा अली खान उस समय चंद्रमौलेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने आई थीं। हुबली के मंदिर में आई सारा अली ने अपने प्रशंसकों को जानकारी दी थी।

इससे पहले अभिनेत्री सारा अली खान ने पिता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा इस घटना ने उन्हें हैरान कर दिया और जिन्दगी को देखने के उनके नजरिए को बदल कर रख दिया। एनडीटीवी युवा के छठे संस्करण में पहुंची सारा ने अपने पिता को सकुशल रखने के लिए ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा, "यह और ज्यादा खराब हो सकता था। मैं भगवान की बहुत आभारी हूं कि सब कुछ ठीक है। अपनी लाइफ को लेकर हम सभी को शुक्रगुजार होना चाहिए।"

सारा से पूछा गया कि क्या इस हादसे की वजह से उनका परिवार और करीब आ गया है और उनका पिता सैफ से बॉन्ड और तगड़ा हो गया है। उन्होंने कहा, "इससे आपको एहसास होता है कि चीजें बस पल भर की हैं। इससे मुझे ये एहसास नहीं हुआ कि मैं अपने पिता से प्यार करती हूं, मैं ये बात पिछले 29 साल से जानती हूं।"

उन्होंने कहा, "ये और भी बुरा हो सकता था और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि सब कुछ ठीक है। ये इस बात का रिमाइंडर था कि ये जिंदगी हमारे पास है।"

सारा के मुताबिक, इस हादसे ने उन्हें जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को सराहना सिखाया।

बता दें, 16 जनवरी, 2025 को सैफ अली खान के आवास पर हमला हुआ था। कथित तौर पर चोरी के इरादे से घुसे चोर ने उन पर चाकू से कई हमले किए थे। इसके बाद खून से लथपथ एक्टर खुद ही अस्पताल पहुंचे थे। उनका एक छोटा से ऑपरेशन भी हुआ था।

आईएएनएस
हुबली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment