Manoj Kumar Death: मनोज कुमार के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सितारों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Last Updated 04 Apr 2025 11:31:48 AM IST

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छाप छोड़ चुके एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई में आज सुबह निधन हो गया। एक्टर का अंतिम संस्कार शनिवार 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे विलेपार्ले श्मशान भूमि में किया जाएगा।


हिन्दी सिनेमा को अपनी फिल्मों के माध्यम से देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार(87) के निधन की खबर ने हर किसी को मायूस कर दिया है। इस दुखद खबर मिलने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

उनके निधन पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, फिल्म निर्माता करण जौहर और डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री सहित फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने भी दुख जताया है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैं उनसे सीखता हुआ बड़ा हुआ। हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है, और अगर हम अभिनेता की इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे, तो कौन करेगा। इतने अच्छे इंसान और हमारे बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक थे मनोज सर। ओम शांति।"

फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "भारत के पहले सच्चे मौलिक और प्रतिबद्ध भारतीय फिल्म निर्माता, दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता मनोज कुमार जी आज हमें छोड़कर चले गए। एक गौरवान्वित राष्ट्रवादी। दिल से एक कट्टर हिंदू। एक दूरदर्शी निर्देशक जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नया व्याकरण दिया - गीतों के चित्रण का, सार्थक गीतों का, ऐसा सिनेमा जो न केवल मनोरंजन करता था, बल्कि उससे जुड़ाव भी महसूस कराता था।"

अग्निहोत्री ने उनके सिनेमा को अनमोल बताते हुए आगे लिखा, "उन्होंने देशभक्ति को बिना शोरगुल के सिनेमाई बना दिया। उन्होंने राष्ट्रवाद को बिना किसी माफी के काव्यात्मक बना दिया। उधार की आवाजों और दूसरे दर्जे के सौंदर्यशास्त्र के दौर में, उन्होंने अपनी जड़ों से जुड़े रहने का साहस किया। देशभक्त और उनके जैसे कलाकार कभी नहीं मरते। अन्य कलाकार मृत्यु को प्राप्त होते हैं, पर देशभक्त कलाकार कालजयी होते हैं।"

फिल्म निर्माता करण जौहर ने मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, "आज हमने हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज को खो दिया... श्री मनोज कुमार... यह मुझे क्रांति की स्क्रीनिंग पर वापस ले गया जिसे मैंने एक बच्चे के रूप में देखा था... फर्श पर अन्य बच्चों के साथ उत्साह से बैठे हुए थे और फिल्म निर्माता और अभिनेताओं और उद्योग के दिग्गजों से भरा स्क्रीनिंग रूम था... यह फिल्म का रफ कट था... 4 घंटे लंबा वर्जन... मनोजजी अपनी फिल्म को इतने शुरुआती चरण में शेयर कर फीडबैक मांग रहे थे... अपनी महत्वाकांक्षी मोशन पिक्चर के लिए राय मांग रहे थे... फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था।"

आमिर खान ने भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी और कहा,'मनोज कुमार सिर्फ एक एक्टर या फिल्ममेकर ही नहीं थे, बल्कि वे एक संस्था थे। मैंने उनकी फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखा है। उनकी फिल्में अक्सर महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर आधारित होती थीं, जो उन्हें आम आदमी के बहुत करीब ले जाती थीं। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।'

फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने भी एक्स पर पोस्ट कर दिग्गज अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,  मैं महान अभिनेता और फिल्म निर्माता, मनोज कुमार सर के निधन से दुखी हूं, मुझे कई मौकों पर उनके साथ बातचीत करने का सौभाग्य मिला, और वह वास्तव में भारतीय सिनेमा के एक प्रतीक थे। उनकी फिल्मों में उनकी कहानी और गीत के चित्रण ने राष्ट्रीय गौरव को प्रेरित किया और पीढ़ियों तक इसकी गूंज बनी रहेगी। उनके परिवार के सदस्यों और फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदना.ओमशांति।”

गीतकार मनोज मुंतशिर ने महान अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुंतशिर ने संवेदनाएं इंस्टाग्राम पर जाहिर की। उन्होंने लिखा, जीवन भर इस बात का अभिमान रहा और रहेगा, कि मेरा नाम आपसे मिलता है। देशभक्ति का पहला पाठ आपकी फिल्मों ने पढ़ाया। मुंतशिर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, भारत से प्यार करना मुझे भारत कुमार ने सिखाया। आप न होते, तो वो चिंगारी न होती जो मेरी साधारण सी कलम से ‘तेरी मिट्टी’ लिखवा ले। अलविदा मेरे हीरो!

बता दें कि मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने शुक्रवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्होंने बॉलीवुड को उपकार, पूरब-पश्चिम, क्रांति, रोटी-कपड़ा और मकान सहित ढेर सारी कामयाब फिल्में दीं। इन फिल्मों की वजह से उन्हें दर्शक 'भारत कुमार' के नाम से भी जानते थे।

मनोज कुमार के परिजनों के अनुसार, शनिवार को दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आईएएनएस/समय लाइव डेस्क
मुंबई/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment