Uttarakhand : पिथौरागढ़ में श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत; CM धामी ने जताया दुख
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में गुरूवार को एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 600 मीटर गहरे खड्ड में गिर गयी जिससे उसमें सवार आठ श्रद्धालुओं के मारे जाने की आशंका है ।
|
पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने यहां बताया कि हादसे में चार अन्य तीर्थयात्रियों के गंभीर रूप से जख्मी होने की भी खबर है।
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम रवाना कर दी गयी है।
डीडीहाट के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि बागेश्वर जिले के शामा गांव के ये श्रद्धालु होकरा में स्थित कोकिला देवी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे । हादसा सुबह साढ़े सात बजे हुआ ।
इस हादसे पर सीएम धामी ने ट्वीट कर दुख जताया है।
बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 22, 2023
घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूँ।…
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण सड़क की स्थिति और खराब हो गयी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ।
होकरा गांव के निवासी सुंदर सिंह ने कहा, ‘‘ कल रात भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा इकट्ठा हो गया था जिसके कारण सड़क पर चलने के लिए जगह तंग थी और संभवत: इसी वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ ।’’
| Tweet |