उत्तराखंड के इन जिलों में झोंकेदार हवाओं के साथ भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Last Updated 22 Jun 2023 01:27:00 PM IST

उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में आज से झोंकेदार हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा, जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


वहीं मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जनपदों में प्री मानसून की एक्टिविटी शुरू हो गई है। वहीं 25 जून को उत्तराखंड में मानसून प्रवेश करेगा, जिसके बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक जमकर बादल बरसेंगे।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है।

इसके अलावा राज्य के देहरादून टिहरी पौड़ी हरिद्वार और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
 

आईएननस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment