ऋषिकेश में हाथी के हमले में युवक की मौत
ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला क्षेत्र के फूलचटटी गांव में सोमवार तडके एक जंगली हाथी ने एक युवक पर हमला कर दिया और इस घटना में युवक की मौत हो गई।
ऋषिकेश में हाथी के हमले में युवक की मौत |
लक्ष्मणझूला पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि पौडी जिले के यमकेर इलाके में लक्ष्मणझूला नीलकंठ मोटर मार्ग पर यह घटना हुई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना के रहने वाले 22 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि तड़के फूलचट्टी में ग्रामीणों ने हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनी और देखा कि वह युवक को अपनी सूंड़ में लपेटकर पटक रहा है।
युवक के दम तोड़ देने के बाद भी हाथी शांत नहीं हुआ और उसने पास खड़े टेम्पो ट्रेवलर का शीशा तोड़कर उसमें सो रहे चालक को भी बाहर खींचने की कोशिश की। हालांकि, चालक ने किसी तरह अंदर दुबक कर अपनी जान बचा ली।
मौके पर मृतक का मोबाइल फोन मिला है जिससे मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक का शव ऋषिकेश में एम्स के मुर्दाघर में रखा गया है।
| Tweet |