उत्तराखंड त्रासदी : तपोवन सुरंग से एक और शव मिला, मृतकों की संख्या 68 हुयी

Last Updated 22 Feb 2021 04:06:11 PM IST

उत्तराखंड में तपोवन सुरंग से रविवार को एक और शव बरामद किया गया, जिसके साथ ही एक पखवाडे पहले चमोली जिले में आई आपदा में मरने वालों की संख्या बढ कर अब 68 हो गयी है। यहां आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।


उत्तराखंड त्रासदी (फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि रविवार को तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की सुरंग से निकाले गए शव की पहचान झारखंड के लोहरदगा जिले के किसको क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय सुनील बखला के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तपोवन सुरंग से अब तक 14 शव बरामद हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले कल शनिवार को तपोवन बैराज साइट से पांच शव बरामद हुए थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम द्वारा तपोवन बैराज साइट पर निकाले गए पांचों शव की भी शिनाख्त हो चुकी है जिनमें झारखंड निवासी अमृत कुमार और ज्योतिष वासला, बिहार निवासी मुन्ना कुमारंिसह, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के रहने वाले जलाल और देहरादून के कालसी क्षेत्र के निवासी जीवन सिंह शामिल हैं।

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने रविवार को ही बैराज साइट पर अतिरिक्त व्वस्था कर काम शुरू करवाया था। सात फरवरी को चमोली की ऋषिगंगा घाटी में आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों से अब तक कुल 68 शव बरामद हो चुके हैं जबकि 136 अन्य व्यक्ति लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए बचाव और राहत अभियान जारी है।

एनटीपीसी की निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना को हुई भारी क्षति के अलावा रैंणी में स्थित उत्पादनरत 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना भी बाढ से पूरी तरह तबाह हो गई थी।

भाषा
तपोवन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment