टिहरी में बादल फटने से तबाही

Last Updated 30 May 2011 11:03:47 AM IST

उत्तराखंड के टिहरी में रविवार शाम बादल फटने से कई घर तबाह होने के साथ भारी नुकसान हुआ.


टिहरी के घनसाली के बूढ़ाकेदार इलाके में रविवार शाम को बादल फटने से भारी तबाही हुई है. इससे लोग काफी दहशत में हैं. आपदा प्रबंधन की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है.

बताया जा रहा है कि बादल फटने से मेटी और कोटी गांव में नुकसान हुआ है. गांव के तीन घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए साथ ही दस मवेशी भी बह गए. गांव के लोगों की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. गांवों को जोड़ने वाले पुल भी बह गए.

बताया जा रहा है कि इलाके में बन रही झाला विद्युत परियोजना को भी भारी नुकसान हुआ है.

हालांकि अभी नुकसान का सही आकलन नहीं हो पाया है लेकिन जिस तरह से मौसम के तेवर बदल रहे हैं उससे लोग काफी दहशत में हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment