Ghaziabad News : गाजियाबाद में चोरी करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथी फरार

Last Updated 19 Jul 2024 10:07:01 AM IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश गिरफ्तार हुआ और दूसरा फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।


Ghaziabad News

यह दोनों बदमाश तेज रफ्तार बाइक से महिलाओं से चेन लूटने का काम करते थे। कुछ दिनों पहले ही इन्होंने एक बुजुर्ग महिला से चेन लूटने की कोशिश की थी उस दौरान वह महिला सड़क पर गिर गई और काफी ज्यादा घायल हो गई थी।

इन्दिरापुरम सहायक पुलिस आयुक्त स्वतन्त्र कुमार ने बताया कि 5 जुलाई को इंदिरापुरम के वसुंधरा चौकी क्षेत्र के इलाके में एक बुजुर्ग महिला से चेन लूट कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए थे। उस दौरान महिला सड़क पर गिर गई थी और उन्हें काफी चोट भी आई थी। बदमाशों को लाल रंग की मोटरसाइकिल से भागते हुए देखा गया था।

पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया था। एसीपी ने बताया कि इसी क्रम में 18 जुलाई की देर रात इंदिरापुरम थाना की पुलिस चेकिंग कर रही थी और इसी दौरान लाल रंग की एक बाइक पर दो सवार आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाश अपनी बाइक मोड़ कर भागने लगे।

इसी दौरान बाइक पर बैठा एक बदमाश कूद कर भाग गया और दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम शादाब और भागे हुए बदमाश का नाम सलमान बताया। पकड़े गए बदमाश ने बुजुर्ग महिला के साथ चेन लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने इंदिरापुरम थाना इलाके में कई अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है।

पुलिस ने जब इसका क्राइम रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि उस पर लूट और अपहरण के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। एसीपी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश ने बताया कि लूट के दौरान वह अपने पास एक तमंचा भी रखता था जिसे उसने हिंडन बैराज के पास छुपा रखा है।

पुलिस टीम जब बदमाश को लेकर तमंचा रिकवर करने पहुंची तो बदमाश ने पहले से ही छुपाए हुए तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने के बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बदमाश के पास से 1 तमंचा, 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस, लूट के माल को बेचकर प्राप्त 6000 रुपए और घटना में इस्तेमाल लाल रंग की अपाचे मोटर साइकिल बरामद की।

 

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment