कांवड़ यात्रा मार्ग में दुकानों पर मालिकों के नाम लिखने के आदेश, AIMJ अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने किया समर्थन

Last Updated 19 Jul 2024 09:51:45 AM IST

यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर एक नया फरमान जारी कर दिया गया है। पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली दुकानदारों को और ठेली वालों को दुकानों और ठेलियों पर अपना नाम लिखने का आदेश जारी कर दिया है।


मुजफ्फरनगर के एसएसपी द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर ढाबा संचालकों व खानपान के अन्य दुकानों पर मालिकों नाम अंकित करने के लिए जारी आदेश का ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने समर्थन किया है।  

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि प्रशासन के इस आदेश में कुछ भी गलत नहीं है। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों को सभी को समर्थन करन चाहिए और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

मौलाना ने कहा कि सरकार व पुलिस प्रशासन का यह कदम बिल्कुल सही है। इस तरह के फैसले से किसी भी प्रकार का उपद्रव भी नहीं होगा और पहले से सब जानकारी होने के कारण कोई विवाद भी खड़ा नहीं होगा। सरकार के फैसले से किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि इस प्रकार का आदेश मुजफ्फरनगर के अलावा अन्य जिलों में भी जारी करना चाहिए। यह केवल एक समुदाय विशेष के लिए नहीं, बल्कि ढाबा व ठेला लगाने वाले सभी समुदायों के लिए है। इसलिए इसे सांप्रदायिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।

मौलाना ने प्रशासन से अपील किया कि अगर किसी की दुकान को हटाया जाता है, तो उसे संबंधित दुकान मालिक को रोजी-रोटी के लिए अन्य जगह उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि उसकी आजीविका चलती रहे।

 

आईएएनएस
मुजफ्फरनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment