आदित्य ठाकरे के खिलाफ दिशा सालियान के पिता ने अदालत का खटखटाया दरवाजा, नितेश राणे का दावा- ये हत्या...'

Last Updated 20 Mar 2025 04:16:42 PM IST

महाराष्ट्र में दिशा सालियान की मौत पर सियासत गरमा गई है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है और आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।


इस मामले पर राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे विधायक अमित साटम ने दिशा सालियान की मौत का मुद्दा विधानसभा में उठाया, हम सभी चाहते हैं कि दिशा सालियान को न्याय मिले। दिशा सालियान के पिता द्वारा दायर याचिका में तीन व्यक्तियों का नाम लिया गया है। इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और उनकी जांच की जानी चाहिए।

दिशा सालियान के पिता को विश्वास हो गया है कि उनकी बेटी की गैंगरेप के बाद हत्या की गई थी। इसलिए मामले की जांच होनी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर आदित्य ठाकरे ने कुछ नहीं किया है तो वह क्यों भाग रहे हैं, उन्हें इसका सामना करना चाहिए। आदित्य ठाकरे कहां हैं? वह कल रात से जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? वह जनता के सामने क्यों नहीं आ रहे हैं? आदित्य ठाकरे को नैतिक आधार पर विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती। सच सामने आने दें। अगर वह बेदाग निकले तो मैं महाराष्ट्र के सामने माफी मांगने के लिए तैयार हूं।

उन्होंने कहा कि दिशा सालियान के परिवार को न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। इसमें कोई राजनीति नहीं है।

वहीं, दिशा सालियान मामले पर शिवसेना नेता नीलेश राणे ने कहा, "पिछले चार सालों से हम कह रहे हैं कि यह एक हत्या का मामला है, दिशा सालियान की हत्या की गई थी। उस समय सरकार में मंत्री ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिशा सालियान का बलात्कार किया और उसकी हत्या की, ये हम लगातार 2020 से बोल रहे हैं।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment