UP के गाजियाबाद में डेंगू बढ़ते डेंगू के मामलों ने बढ़ाई चिंता, मामले पहुंचे 487

Last Updated 18 Sep 2023 11:58:14 AM IST

डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। डेंगू के इन बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है।


UP के गाजियाबाद में डेंगू बढ़े

जगह-जगह सैंपल लिए जा रहे हैं, फागिंग की जा रही है। लेकिन फिर भी पूरी तरीके से इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

गाजियाबाद में रविवार को चिकनगुनिया का एक और डेंगू के 10 नए केस मिले हैं। संजय नगर, राजनगर, कविनगर व नेहरू नगर समेत अन्य इलाकों में डेंगू के केस मिले हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जुलाई से लेकर अब तक डेंगू के कुल 487 केस मिल चुके हैं। मलेरिया के 19 और स्क्रब टायफस के 15 केस मिल चुके हैं।

रविवार को चिकनगुनिया का एक नया मरीज मिला। 54 टीमों ने 49 क्षेत्रों के 2104 घरों का सर्वे किया।

इस दौरान 31 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। एक को नोटिस दिया गया है। 44 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है।

एक जगह डेंगू व मलेरिया से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment