अतीक अहमद का बहनोई अखलाक गिरफ्तार, फंडिंग का आरोप
अतीक अहमद के गुर्गों को ढूंढ रही पुलिस, अहमद का बहनोई अखलाक गिरफ्तार
अतीक अहमद का बहनोई की अखलाक की गिरफ्तारी |
उमेश पाल हत्याकांड में अब भी गिफ्तारी जारी है बता दें कि अतीक अहमद का बहनोई अखलाक गिरफ्तार हुआ है । जानकारी के अनुसार अखलाक पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है । बता दें कि STF तथा प्रयागराज पुलिस के संयुक्त एक्शन में अखलाक को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस लगातार अपने एक्शन में है पुलिस की रडार पर लगातार हत्या के बाद से ही बना हुआ था । कहा जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में उस पर साजिश रचने का आरोप है । उमेश पाल की हत्या के बाद से यूपी पुलिस लगातार तलाश में जुटी है कि कौन-कौन हत्या की वारदात में था ।
अखलाक की गिरफ्तारी मेरठ के नौचंदी इलाके से हुई
बता दें कि अतीक अहमद के बहनोई अखलाक से पुलिस लगातार जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.अखलाक की गिरफ्तारी मेरठ के नौचंदी इलाके से हुई है । बता दें कि अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर इसी के घर में छिपे हुए थे ।
अतीक अहमद के गुर्गों को ढूंढ रही पुलिस
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस के निशाने पर अतीक के गुर्गे हैं । पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में लगी हुई है । बता दें कि दिनदहाड़े राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को की गई थी
Tweet |