नोएडा को मिलेगी बुलेट ट्रेन

Last Updated 17 Jul 2021 09:14:30 AM IST

विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहे गौतमबुद्धनगर को बुलेट ट्रेन की सौगात मिलेगी। यह तय हो गया है। रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों व कुछ किसानों के साथ बैठक की।


नोएडा को मिलेगी बुलेट ट्रेन

दिल्ली वाराणसी उच्च गति रेल परियोजना के लिए जिले में भूमि अधिग्रहण को लेकर एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों व कुछ किसानों के साथ बैठक की। इस दौरान परियोजना के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने बताया कि दिल्ली वाराणसी बुलेट ट्रेन दिल्ली, नोएडा, जेवर, मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौज, लखनऊ व रायबरेली होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। सरकार का यह बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसकी सौगात गौतमबुद्धनगर को प्राप्त होने जा रही है। प्रोजेक्ट में जिन किसानों की जमीन आ रही है उनके साथ आपसी समझौते के आधार पर जमीन क्रय करने की कार्रवाई संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
 

एसएनबी
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment