यूपी में कोवैक्सीन ट्रायल के दौरान 2 साल की बच्ची को दी गई वैक्सीन

Last Updated 24 Jun 2021 05:31:02 PM IST

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के बच्चों पर चल रहे परीक्षण के दौरान कानपुर देहात में एक दो साल और आठ महीने की बच्ची को कोविड का टीका लगाया गया।


उत्तर प्रदेश में कोवैक्सीन ट्रायल के दौरान 2 साल की बच्ची को दी गई वैक्सीन

लड़की कानपुर देहात के एक डॉक्टर की बेटी है।

यहां स्थित प्रखर अस्पताल में बच्ची का टीकाकरण किया गया। अस्पताल के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि कानपुर के अस्पताल में 2-6 वर्ष आयु वर्ग की तीन लड़कियों और दो लड़कों सहित लगभग पांच बच्चों को टीका लगाया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि बच्चों को घर जाने से पहले दो घंटे तक निगरानी में रखा गया।



जिन बच्चों का टीकाकरण किया गया है, उनका सुरक्षा प्रोफाइल तैयार किया जाएगा।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने मई में भारत बायोटेक को दो साल से कम उम्र के बच्चों पर कोवैक्सीन के 2-3 चरण परीक्षण शुरू करने की अनुमति दी थी।

एम्स दिल्ली और पटना सहित कई अस्पतालों ने भी बच्चों पर कोवैक्सीन का परीक्षण शुरू किया है।

आईएएनएस
कानपुर देहात


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment