कोरोना की लहर से बचाने के लिए हर राज्य करे पूरी तैयारी : मायावती

Last Updated 18 Jun 2021 03:09:38 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने सभी राज्य सरकारों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की तरह इसकी तीसरी लहर से बचाने के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए।


बसपा मुखिया मायावती (फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को दो ट्वीट में अपना संदेश दिया है। उन्होंने कहा, '' कोरोना टीकाकरण में देश भर जन भागीदारी तभी सुनिश्चित हो सकती है जब टीका आसानी से हर जगह सभी को उपलब्ध हो। वैसे कोरोना की दूसरी लहर की तरह इसकी तीसरी लहर से बचाने के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए। ''

उन्होंने कहा कि बसपा की सभी राज्य सरकारों से इस पर पूरा जोर देने की मांग की है।

मायावती ने कहा कि कोरोना के कहर के बाद देश में सामान्य जनजीवन व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना बेहद जरूरी है। कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न विभिन्न जन समस्याओं के निदान के लिए अब सभी सरकारों का निष्ठापूर्वक काम करना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर देश की आत्मनिर्भरत व अस्मिता के प्रभावित होने का खतरा बढ़ जाएगा। जिसके कारण देश व प्रदेश के लोगो को एक बार फिर से बेहद खराद दिन और अधिक परेशान करेंगे।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment