बेटी राशा संग वैद्यनाथ धाम पहुंचीं रवीना टंडन

Last Updated 17 Nov 2024 11:33:20 AM IST

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन का भोलेनाथ से खासा लगाव है। कई बार ये दिखा भी है। मई 2024 में वो महाकाल के दर्शन को पहुंची थीं तो अब वो झारखंड में बाबा वैद्यनाथ धाम में दिखी हैं।


बेटी राशा संग वैद्यनाथ धाम पहुंचीं रवीना टंडन

बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार राशा थडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मां के साथ मंदिर की तस्वीरें पोस्ट कीं।\

राशा ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा “वैद्यनाथ, बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग।” शेयर की गई तस्वीरों में रवीना और राशा ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ माथे पर तिलक लगाए भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं। मां-बेटी ने मंदिर के प्रांगण के साथ ही अपनी गाड़ी में तस्वीरों के लिए कई पोज दिए।

बता दें कि अभिनेत्री अक्सर आध्यात्मिक यात्रा पर निकलती हैं और उसकी तस्वीरें प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। इससे पहले रवीना महाकाल मंदिर पहुंची थी और बाबा के दरबार में मत्था टेका था। आध्यात्मिक यात्रा की कड़ी में उनके साथ बेटी राशा थडानी भी नजर आती हैं।

दोनों महाराष्ट्र के पुणे स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग भी पहुंची थी और दर्शन किए थे। इसके बाद वह नासिक स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, तमिलनाडु के रामनाथपुरम स्थित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग में भी भक्ति में लीन नजर आई थीं।

अभिनेत्री रवीना और राशा ने भारतभर में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का संकल्प लिया है। इस कड़ी में वह कई ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी हैं।

12 ज्योतिर्लिंग में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, ओंकारेश्वर, केदारेश्वर, भीमाशंकर, विश्वेश्वर (विश्वनाथ), नागेश्वर, रामेश्वर, घुष्मेश्वर शामिल हैं।

राशा थडानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'आजाद' से वो फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी आ चुका है। राशा के साथ मुख्य भूमिका में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment