यूपी में ट्रेन से कटकर छह लोगों की मौत

Last Updated 26 Feb 2018 12:44:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में रेलवे लाईन पार करते समय छह लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.


(फाइल फोटो)

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से चलकर फैजाबाद जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस पिलखुवा में रात साढ़े नौ बजे के करीब कुछ देर के लिए रूकी. इस दौरान कुछ दैनिक यात्री ट्रेन से उतर कर पटरी पार करने लगे तभी दूसरी तरफ आ रही एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आ गए.

हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मरने वालों की पहचान विजय, आकाश, आरिफ, सलीम, समीर और राहुल के रूप में हुई है.
 
 

 

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment