RG Kar Case: दुष्कर्म-हत्या पीड़िता के माता-पिता को 7 महिने बाद मिला मृत्यु प्रमाणपत्र

Last Updated 20 Mar 2025 10:44:34 AM IST

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना के सात माह बाद चिकित्सक के माता-पिता को पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम ने मृत्यु प्रमाणपत्र सौंपा।


स्वास्थ्य सचिव, आरजी कर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं उप प्राचार्य (एमएसवीपी) के साथ बुधवार शाम महिला चिकित्सक के घर गए और उनके माता-पिता को मृत्यु प्रमाणपत्र सौंपा।

निगम ने कहा, ‘‘उन्हें मूल मृत्यु प्रमाणपत्र की आवश्यकता थी। आज, मैं यहां आया और उन्हें यह सौंप दिया। कोई चर्चा नहीं हुई।’’

पिछले काफी समय से मृत्यु प्रमाणपत्र की मांग कर चिकित्सक के पिता ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य सचिव अचानक हमारे घर आए और हमें मूल दस्तावेज सौंपा।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए हमें काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हमने जनवरी में एक ईमेल भेजा था और उसके बाद भी हमें एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर लगाने पड़े, लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया।’’

उन्होंने एक ‘लिंक’ मिलने की बात भी स्वीकार की जिसका उपयोग बाद में प्रमाणपत्र की प्रति डाउनलोड करने के लिए किया जा सकता है।

पिछले साल नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग की इमारत के एक संगोष्ठी कक्ष में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव मिला था, जिसके बाद व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे।
 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment