मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद, तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों को IED भी मिले

Last Updated 27 Jun 2024 11:38:48 AM IST

सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व और विष्णुपुर जिलों के कुछ हिस्सों में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी।


सुरक्षा बलों को अभियान के दौरान 11 ग्रेनेड, छह आईईडी, पांच .303 राइफल, तीन डेटोनेटर, एक कार्बाइन, एक बंदूक, विभिन्न प्रकार के बम और गोला-बारूद के अलावा चार वॉकी-टॉकी और दो रेडियो मिले।

राज्य पुलिस ने एक बयान में कहा कि ये बरामदगी ‘‘पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए तलाशी अभियान’’ के दौरान की गई।

इम्फाल पूर्वी जिला घाटी क्षेत्र में है जबकि विष्णुपुर जिले का कुछ हिस्सा पहाड़ी क्षेत्र में है।

पुलिस ने बताया कि विष्णुपुर जिले में हाई कैनाल के पास केइनौ मैनिंग में तलाशी अभियान के दौरान एक ‘एसएमजी कार्बाइन’, नौ एमएम की एक पिस्तौल, नौ ग्रेनेड, दो ‘स्मोक बम’ और विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद बरामद हुए।

इम्फाल पूर्वी जिले के सनसाबी नतुम चिंग की पहाड़ी पर एक अन्य अभियान के दौरान पांच .303 राइफल, 12 बोर की दो बंदूकों सहित अन्य सामान बरामद किए गए।

इस बीच असम राइफल्स ने कहा कि बुधवार को जिरीबाम जिले में उपद्रवियों ने एक खाली पड़े घर को आग लगाने का प्रयास किया इसके बाद अर्धसैनिक बल ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
 

भाषा
इम्फाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment