Andhra Pradesh: गुंटूर में पार्टी के निर्माणधीन कार्यालय पर बुलडोजर चलने पर पूर्व CM जगन मोहन ने कहा- बदला ले रहे हैं नायडू
युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने गुंटूर जिले के ताडेपल्ली में विपक्षी दल के निर्माणाधीन केंद्रीय कार्यालय को ध्वस्त कर दिया।
|
रेड्डी ने आरोप लगाया कि उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए पार्टी के कार्यालय को ध्वस्त किया गया।
रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''चंद्रबाबू प्रतिशोध की राजनीति कर रहे हैं। एक तानाशाह की तरह उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस के मुख्य कार्यालय को खुदाई करने वाली मशीनों और बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया, जबकि वह लगभग बनकर तैयार हो चुका था।''
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक बयान के अनुसार, शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे विपक्षी पार्टी के कार्यालय को ध्वस्त किया गया।
#WATCH CORRECTION अमरावती, आंध्र प्रदेश: ताडेपल्ली में YSRCP के निर्माणाधीन* केंद्रीय कार्यालय को आज सुबह-सुबह ध्वस्त कर दिया गया। YSRCP के अनुसार, TDP प्रतिशोध की राजनीति कर रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2024
विध्वंस की कार्यवाही तब भी जारी रही, जब YSRCP ने पिछले दिन ही उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया… pic.twitter.com/uPG9g2GmzI
बयान में कहा गया, ''वाईएसआरसीपी ने पिछले दिन (शुक्रवार) ही उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और सीआरडीए (राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण) की कार्रवाई को चुनौती दी थी। इसके बावजूद कार्यालय को ध्वस्त किया गया।'’
पार्टी ने कहा कि अदालत ने ध्वस्त करने की कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया था और पार्टी के एक वकील ने सीआरडीए के आयुक्त को यह जानकारी भी दी थी, लेकिन फिर भी प्राधिकरण ने कार्यालय भवन गिरा दिया।
वाईएसआरसीपी के अनुसार, सीआरडीए द्वारा हमारे कार्यालय को गिराना अदालत की अवमानना के समान है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनसेना की भागीदारी वाली राजग सरकार के नेतृत्व में दक्षिणी राज्य में कानून और न्याय पूरी तरह से गायब हो गया है।
उन्होंने कहा कि यह तोड़-फोड़ दिखाता है कि अगले पांच साल में नायडू का शासन कैसा होगा।
| Tweet |