Ayyanna Patrudu : अय्याना पात्रुडू सर्वसम्मति से चुने गए आंध्र प्रदेश विधानसभा के स्पीकर
Ayyanna Patrudu : वरिष्ठ टीडीपी नेता और पूर्व मंत्री चिंताकयाला अय्याना पात्रुडू को शनिवार को सर्वसम्मति से आंध्र प्रदेश विधानसभा का स्पीकर चुन लिया गया।
Ayyanna Patrudu |
इस पद के लिए केवल पात्रुडू का ही नाम था। प्रोटेम स्पीकर जी. बुचैया चौधरी ने उनके सर्वसम्मति से चुने जाने की घोषणा की।
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और उसके गठबंधन सहयोगी जन सेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने पात्रुडू का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण और कुछ वरिष्ठ मंत्रियों ने अय्याना पात्रुडू को कुर्सी तक पहुंचाया और उन्हें बधाई दी।
आंध्र प्रदेश में एनडीए द्वारा सरकार बनाने के बाद पहले विधानसभा सत्र के दूसरे दिन स्पीकर का चुनाव हुआ।
पात्रुडू सातवीं बार अनकापल्ले के नरसीपटनम विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। तेलंगाना से अलग होने के बाद वे आंध्र प्रदेश विधानसभा के तीसरे स्पीकर हैं।
वो सांसद भी रह चुके हैं। 66 वर्षीय पात्रुडू ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1982 में दिग्गज अभिनेता एन. टी. रामा राव के साथ की थी। वे पहली बार 1983 में नरसीपट्टनम से विधानसभा के लिए चुने गए और 1985 में भी सीट पर कब्जा बनाए रखा। वे 1994, 1999, 2004, 2014 और 2024 में टीडीपी के टिकट पर चुने गए।
वे 1999-2004 में चंद्रबाबू नायडू सरकार में वन, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री थे।
| Tweet |