कर्नाटक में कोविड-19 संबंधी चिंताओं के बीच एसएसएलसी की परीक्षा शुरू
कर्नाटक में कोविड-19 संबंधी चिंताओं के बीच 10वीं कक्षा या सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) की दो दिवसीय परीक्षा सोमवार को शुरू हो गई।
|
परीक्षा के लिए 8.76 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। यह लगातार दूसरा साल है जब प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग महामारी के बीच एसएसएलसी परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है।
कोविड-19 की स्थिति के चलते यह पहली बार है जब परीक्षा की अवधि छह दिन से घटाकर दो दिन कर दी गई है। छात्र हर दिन तीन विषयों के प्रश्नपत्र हल करेंगे।
छात्र सोमवार को गणित, विज्ञान और समाजशास्त्र विषयों की परीक्षा देंगे जबकि 22 जुलाई को वे कन्नड़, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत जैसी भाषाओं की परीक्षा देंगे।
कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने इस साल परीक्षा केंद्रों और ड्यूटी पर शिक्षकों की संख्या बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि राज्य भर में 4,885 केंद्रों में 73,064 परीक्षा हॉल के लिए 1.19 लाख कर्मियों को तैनात किया गया है। कोविड-19 से पीड़ित 23 छात्रों के लिए उनके संबंधित जिलों में कोविड देखभाल केंद्र में परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम किया गया है।
छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने सभी युवा मित्रों से आराम से, बिना तनाव के परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध करता हूं। मैं अभिभावकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने परीक्षा के सुरक्षित आयोजन के लिए सारे इंतजाम किए हैं।’’ प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने भी ट्वीट कर अभिभावकों को छात्रों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया है।
| Tweet |