गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत ढही, मलबे से अबतक निकाले गए तीन शव
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बीते रविवार को तीन मंजिला इमारत के गिर गई। अब तक मलबे से एक को जिंदा निकाला गया है और तीन लोगों की मौत हो गई है।
गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत ढही, 3 की मौत |
पुलिस ने बताया कि इमारत में कुछ श्रमिक रह रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार इमारत के मलबे में चार-पांच लोगों के दबे होने की आशंका है। जिला प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एक व्यक्ति को जिंदा निकाल लिया गया है।
हरियाणाा: गुरुग्राम के खवासपुर इलाके में कल तीन मंजिला इमारत गिरने के बाद अब तक 3 शव बरामद हुए हैं। NDRF के असिस्टेंट कमांडेंट श्रीनिवास ने बताया, "अब तक 3 शव बरामद हुए हैं। एक से डेढ़ घंटे में पूरा मलबा साफ हो जाएगा और ऑपरेशन पूरा हो जाएगा।" pic.twitter.com/RxbcVefQtG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2021
पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता, एसडीएम प्रदीप कुमार सहित अग्नि शमन विभाग की टीमें, एम्बूलेंस और डॉक्टर भी मौके पर मौजूद है।
राष्ट्रीय आपदा राहत बल(एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। गुरुग्राम के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने कहा कि घटना का पता चलते ही राहत और बचाव के लिए टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया है।
| Tweet |