गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत ढही, मलबे से अबतक निकाले गए तीन शव

Last Updated 19 Jul 2021 03:53:08 PM IST

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बीते रविवार को तीन मंजिला इमारत के गिर गई। अब तक मलबे से एक को जिंदा निकाला गया है और तीन लोगों की मौत हो गई है।


गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत ढही, 3 की मौत

पुलिस ने बताया कि इमारत में कुछ श्रमिक रह रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार इमारत के मलबे में चार-पांच लोगों के दबे होने की आशंका है। जिला प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एक व्यक्ति को जिंदा निकाल लिया गया है।

 

पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता, एसडीएम प्रदीप कुमार सहित अग्नि शमन विभाग की टीमें, एम्बूलेंस और डॉक्टर भी मौके पर मौजूद है।

राष्ट्रीय आपदा राहत बल(एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। गुरुग्राम के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने कहा कि घटना का पता चलते ही राहत और बचाव के लिए टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया है।
 

वार्ता
गुरूग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment