गोवा सरकार ने सात जून तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

Last Updated 29 May 2021 05:18:57 PM IST

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर सरकार ने 'कोरोना कर्फ्यू' को एक सप्ताह के लिए सात जून तक बढ़ाने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने शनिवार को इस संबंध में फैसला लिया।


मौजूदा कोरोना कर्फ्यू 31 मई को समाप्त हो रहा था।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाए जाने के संबंध में दक्षिण गोवा और उत्तर गोवा के जिलाधिकारियों की ओर से औपचारिक आदेश जारी किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ' गोवा सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को सात जून की सुबह सात बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में विभिन्न जिलाधिकारी औपचारिक आदेश जारी करेंगे।

गौरतलब है कि गोवा में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण नौ मई को कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था जिसकी अवधि पहले 24 मई और फिर 31 मई तक बढ़ाई गई थी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि कोरोना संक्रमण की दर घटकर 21 प्रतिशत हो गयी है, इसे और कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह सात बजे से अपराह्न एक बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है। इसके अलावा रेस्तरां को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है।
 

भाषा
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment