Cockroach in Intestine : एक व्यक्ति की आंत से निकाला तीन सेंटीमीटर लंबा जीवित कॉकरोच
Cockroach in Intestine : राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में 23 वर्षीय एक व्यक्ति की छोटी आंत से तीन सेंटीमीटर लंबा जीवित कॉकरोच सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया।
एक व्यक्ति की आंत से निकाला तीन सेंटीमीटर लंबा जीवित कॉकरोच (Symbolic Picture) |
फोर्टिस हास्पिटल समूह की ओर से जारी एक बयान में यह दावा किया गया।
वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार इस प्रक्रिया में 10 मिनट का समय लगा और इस प्रक्रिया में उन्नत एंडोस्कोपिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। उदर रोग विशेषज्ञ डा. शुभम वत्स्य ने बताया कि मरीज को पिछले कुछ दिनों से पेट में तेज दर्द और खाना पचाने में दिक्कत आ रही थी।
डा. वत्स्य ने ही चिकित्सकों के दल का नेतृत्व किया था। पेट के ऊपरी हिस्से की एंडोस्कोपी की गई, जिसमें पता चला कि मरीज की छोटी आंत में जीवित कॉकरोच फंसा हुआ है। दोहरे चैनल वाले एक विशेष एंडोस्कोप का उपयोग कर कॉकरोच को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया।
चुनौतीपूर्ण रही पूरी प्रक्रिया (Cockroach in Intestine)
एक चैनल से हवा और पानी को अंदर डाला गया और दूसरे चैनल से कॉकरोच को बाहर निकाल लिया गया। डा. वत्स्य ने आगाह किया कि अगर समय पर इलाज न किया जाए तो ऐसे मामले जानलेवा भी हो सकते हैं।
चिकित्सक ने कहा कि उन्होंने एंडोस्कोपी करके तुरंत कीट को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी।
संभवत: मरीज ने खाना खाते समय कॉकरोच निगल लिया होगा या सोते समय उसके मुंह में चला गया होगा।
इस बारे में देरी से पता चलने पर संक्रामक विकारों सहित गंभीर जटिलताएं हो सकती थीं।
| Tweet |