Air Pollution : राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए एक्शन में PMO

Last Updated 12 Oct 2024 07:00:50 AM IST

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी. के. मिश्रा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में लैंडफिल साइट को साफ करने में धीमी प्रगति और अपशिष्ट से ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी पर चिंता व्यक्त की।


वायु प्रदूषण रोकने को एक्शन में PMO

मिश्रा ने दिल्ली के वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उच्च स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने निर्माण स्थलों पर धूल पर नियंत्रण रखने की व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन का आह्वान किया।   

उन्होंने एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे खुले में कचरा जलाने पर रोक लगाएं तथा धूल को कम करने के लिए सड़कों पर हरियाली और पक्की सड़कें बनाने को बढ़ावा दें।

मिश्रा ने शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों उपायों को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार और अन्य हितधारकों की तैयारियों की समीक्षा की।

बयान में कहा गया है कि मिश्रा ने लगातार वायु गुणवत्ता संबंधी समस्याओं पर चिंता जतायी और मौजूदा कानूनों के सख्त क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सड़कों और निर्माण गतिविधियों से उत्पन्न धूल पर नियंतण्रके लिए पर्याप्त उपाय किए जाने की आवश्यकता है।

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment