Shraddha Murder-Case: आरोपी आफताब का आज फिर होगा पॉलीग्राफी टेस्ट

Last Updated 28 Nov 2022 09:37:44 AM IST

अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की बेरहमी से हत्या करने वाला आफताब अमीन पूनावाला पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सोमवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) पहुंचा। 25 नवंबर को टेस्ट अधूरी रह गया था।


श्रद्धा वालकर हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की शेष ‘पॉलीग्राफ' जांच के लिए  FSL रोहिणी ले जाया गया है।

रविवार को सूत्रों ने बताया था कि श्रद्धा वालकर हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की शेष ‘पॉलीग्राफ’ जांच अगले दो दिन में की जाएगी और ‘नार्को’ विश्लेषण पांच दिसंबर को हो सकता है।

उन्होंने कहा कि रोहिणी में स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में सोमवार और मंगलवार को ‘पॉलीग्राफ’ जांच के दो सत्र होंगे।

एफएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से अधिकारी उनसे सवाल पूछ रहे हैं और पॉलीग्राफ टेस्ट आगे भी जारी रहने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक, आफताब से 25 नवंबर को करीब 50 से 60 सवाल पूछे गए, जिसका उसने अंग्रेजी में जवाब दिया और पूरे सेशन के दौरान शांत रहा।

एक सूचित सूत्र ने कहा कि इस मामले में एक पॉलीग्राफ और एक नार्को टेस्ट अनिवार्य था, क्योंकि आफताब, पूछताछ के दौरान पूछताछकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

आफताब को 26 नवंबर को दिल्ली की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

उसे 18 मई को की गई हत्या के आरोप में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

पूनावाला पहले ही ‘पॉलीग्राफ’ जांच के तीन सत्रों से गुजर चुका है। ‘पॉलीग्राफ’ जांच को ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ के रूप में भी जाना जाता है। पॉलीग्राफ जांच में रक्तचाप, नब्ज और सांस की दर जैसी शारीरिक गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाता है और इन आंकड़ों का इस्तेमाल यह पता लगाने में किया जाता है कि व्यक्ति सच बोल रहा है या नहीं।

इससे पहले एफएसएल, रोहिणी में अपराध दृश्य प्रबंधन विभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने कहा था, “शेष पॉलीग्राफ सत्र सोमवार को पूरे हो जाएंगे।”

पूनावाला ने वालकर (27) की कथित तौर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े करके उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थित अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखे रखा और फिर एक-एक करके वे टुकड़े फेंकता रहा।

पुलिस ने 12 नवंबर को पूनावाला को गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में भेज दिया था। 17 नवंबर को उसकी हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई। मंगलवार को उसे चार और दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ऐजेंसी
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment