सर्दियां आते ही राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को भी धुंध की परत छाई रही। एक्यूआई 313 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार, पर्यावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों की सांद्रता क्रमश: 313 और 202 (मध्यम) दर्ज की गई।
एसएएफएआर के पूवार्नुमान के अनुसार, मंगलवार को एक्यूआई के 324 तक पहुंचने से शहर की हवा की गुणवत्ता और खराब होगी।
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है। 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार सुबह आनंद विहार, पटपड़गंज और आईटीओ में एक्यूआई क्रमश: 379, 362 और 319 दर्ज किया गया, जो सभी 'बेहद खराब' श्रेणी में थे।
खराब वायु गुणवत्ता के लंबे समय तक संपर्क में रहने से श्वसन संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।
नोएडा में एक्यूआई 372 दर्ज किया, जबकि गुरुग्राम का आंकड़ा थोड़ा सुधार के साथ 276 दर्ज किया गया।