एमसीडी चुनाव : ‘दिल्ली का लड़का’ कार्टून श्रृंखला के जरिये मतदाताओं को लुभाने में जुटी भाजपा

Last Updated 28 Nov 2022 09:29:39 AM IST

भाजपा ने दिल्ली नगर निगम चुनाव से एक सप्ताह पहले रविवार को एक कार्टून श्रृंखला ‘‘दिल्ली का लड़का’’ जारी की, जिसका मकसद अरविंद केजरीवाल सरकार की ‘‘विफलताओं को उजागर’’ करना है।


भाजपा की एमसीडी चुनाव प्रचार समिति के संयोजक आशीष सूद ने कहा, ‘‘आप सरकार के पैसे देकर चलाए जा रहे अभियान की तुलना में, यह रचनात्मक कार्टून भाजपा द्वारा शासित नगर निगमों के काम से लोगों को अवगत कराएगा और केजरीवाल के दुष्प्रचार को उजागर करेगा।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा इस कार्टून श्रृंखला को विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर साझा करेगी।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment