दिल्ली में सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाली महिला गिरफ्तार, सामूहिक दुष्कर्म की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने का है आरोप

Last Updated 29 Aug 2022 05:21:12 PM IST

पुलिस ने सोमवार को दिल्ली के द्वारका इलाके में एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो पैसे वसूलने के लिए लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराती थी और सेक्स रैकेट चलाती थी।


दिल्ली और हरियाणा में अब तक विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ ऐसे चार मामले सामने आ चुके हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि द्वारका दक्षिण पुलिस स्टेशन में एक महिला की ओर से शिकायत मिली थी, जिसमें उसने कहा था कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। पुलिस ने उसका बयान दर्ज करने के बाद आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।

जांच के दौरान, शिकायतकर्ता ने अपने पते के प्रमाण के रूप में एक मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया। हालांकि, वह अपना पता दिखाने से हिचक रही थी। पता छुपाने के कारण पुलिस को शक हुआ। एक स्थानीय जांच की गई और यह पाया गया कि उसके द्वारा दिया गया पता गलत था।

पुलिस ने कहा, "शिकायतकर्ता के वोटर आईडी कार्ड का चुनाव आयोग से सत्यापन कराया गया और यह जाली पाया गया।"

इस दौरान पुलिस ने जितेंद्र उर्फ भगत, कृष्ण पाल उर्फ गुरु और चालक कृष्ण को बुलाया, जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए थे। उनसे घटना के बारे में पूछताछ की गई और महिला के दावों में विसंगतियां पाई गईं।

पुलिस ने कहा, "सीडीआर, सीएएफ और सभी आरोपी व्यक्तियों और शिकायतकर्ता के स्थान की जांच की गई, जिसमें यह पाया गया कि आरोपी दिल्ली में नहीं थे और कभी भी द्वारका या घटना स्थल का दौरा नहीं किया था। शिकायतकर्ता के सीडीआर का विश्लेषण करने पर, यह पाया गया कि यहां तक कि शिकायतकर्ता कभी भी शिकायत में उल्लिखित घटना स्थल का दौरा नहीं किया था।"

शिकायतकर्ता के सीएएफ विवरण का विश्लेषण करने पर यह पाया गया कि उसके द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर आर.के. के नाम पर पंजीकृत था और जब उससे इस बारे में पूछा गया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके सीडीआर का विश्लेषण किया गया तो नए तथ्य सामने आए। उसने थाना सीमापुरी में आरके के नाम से दर्ज सामूहिक दुष्कर्म की एक और प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

"उसने पहले कुंडली सोनीपत, सीमापुरी और द्वारका उत्तर में एक मामले दर्ज किए थे। पर्याप्त सबूत होने के बाद, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान, यह पाया गया कि एक और महिला और कई अन्य लोग सेक्सटॉर्शन समूह में शामिल हैं।"

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान उसके पास से विभिन्न विवरणों वाला जाली आधार कार्ड बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment