दिल्ली पुलिस ने ढाई हजार करोड़ की हेरोइन पकड़ी

Last Updated 11 Jul 2021 01:56:41 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश करते हुए ढाई हजार करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की हेरोइन के साथ चार आरोपियों को धर दबोचा।


ढाई हजार करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई

पुलिस इनके पास से करीब 354 किलोग्राम  हेरोइन और हेरोइन को तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला 100 किलोग्राम रसायन बरामद किया। आरोपियों की पहचान अफगानी नागरिक हजरत अली व रिजवान अहमद, गुरजोत सिंह तथा गुरदीप सिंह के रूप में की गई।

स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया कि ड्रग रैकेट अफगानिस्तान, यूरोप और देश के कई राज्यों में फैला है। स्पेशल सेल ने वर्ष 2019 में 330 किलो अफगान हेरोइन जब्त की थी। पुलिस टीम इसी केस की छानबीन में जुटी थी।

इसी दौरान उसे जानकारी मिली कि रिजवान अहमद उर्फ  रिजवान कश्मीरी नामक व्यक्ति दिल्ली और पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा आदि राज्यों नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्त है। यह भी सूचना मिली की रिजवान घिटोरनी इलाके में ड्रग्स की खेप पहुंचाने के लिए जाने वाला है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने रिजवान अहमद उर्फ रिजवान कश्मीरी को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह 1 किलो हेरोइन के पैकेट की डिलीवरी के लिए जा रहा था।

रिजवान ने बताया कि अफगान नागरिक ईशा खान उससे यह काम कराता है, जो हाल ही में भारत से  अफगानिस्तान गया है। ईशा खान ने रिजवान कश्मीरी को निर्देश दिया था कि वह पंजाब के गुरप्रीत सिंह और गुरजोत सिंह से मिलकर यह धंधा करे।

मामले के खुलासे के बाद फरीदाबाद की एक सोसाइटी में छापा मारा, जहां पार्किंग से दो लग्जरी कारों में रखी हेरोइन जब्त की गई। इसके बाद गुरप्रीत सिंह व गुरजोत सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के आधार पर उनके मकान में एक बेड में विशेष तौर पर बनाए हुए स्थान से भी हेरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई।

दोनों ने खुलासा किया कि वे इस ड्रग रैकेट को वर्तमान में पुर्तगाल में छिपे हुए नवप्रीत सिंह उर्फ  नव नामक रैकेट के मुखिया के निर्देशों पर संचालित कर रहे हैं। 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment